Dear "Facebook" आपको 10 वीं जन्मदिन कि ढेर सारी सुभकामना And Very Very Thankful to Mr. मार्क ज़ुकरबर्ग जो आपने Facebook का अविष्कार किया! जो आप चैन से AC में सो रहे हैं और हमें दिन रात (रात 2 बजे तक) Facebook पर लगे रहना सिखा दिया! हम सुकर गुजार हैं आपका जो आपने हमें दृढ इच्छा रखना सिखाया है, उदाहरणतः लडकियां भले ही हम लड़को को भाव न देने पर भी उनके उलूल-जुलूल status, comments, जैसे Hi, Good Morning, Bye, Good Night आदि Status, कमेंट को भी हजारों likes और comment देना हमें आपने ही सिखाया! भले ही वे लडकियां मजाल है के पलट के एक भी reply का जवाब दे दे ! ये आप कि ही देन है MR. facebook(मार्क जुकरबर्ग) जिससे हमने सिखा के चाहे जो हो जाय पर अपनी friendlist में कम से कम 100-200 लडकियां तो होनी ही चाहिए, भले ही लड़कियों को लगातार 5-10 friend request भेजते ही हम महीने भर के लिए block हो जाएं पर उसका हमें अफ़सोस नहीं Because "practise makes a man perfect" ये आपका ही देन है "फेसबुक" महराज के भले ही हमारे वास्तविक जीवन में कई girl friend बने या न बने, पर वर्चुअल वर्ल्ड (इंटरनेट जगत) में हमारे कई गर्ल फ्रेंड बने, हाँ ये और बात है के उनमें 90% fake है और बाकी के 10% ने हमें अपना Boyfreind अपने status, comments और अपने page को like करवाने के लिए बनाया हो, पर दिल को तसल्ली तो मिलती ही है के जो हो पर नाम और photo तो female है न ! सच में फेसबुक sir आपने हमें जिम्मेदारी निभाना सिखाया! जिस तरह एक parents अपने बच्चो का ख्याल उनके खाने-पीने, खेलने-कूदने से लेकर पढ़ने-लिखने तक का रखते हैं, उसी तरह हैम भी अपने page, profile, photos, comments, Status और सारे activity को सहेजना और ख्याल रखना अच्छी तरह सिख लिया है ! "Facebook" Sir आपने हमें वो अधिकार दिया है जो हमें हमारे संविधान ने हमारे क्या बल्कि दुनिया के किसी संविधान ने नहीं दिया है और वो अधिकार है किसी भी नेता, celebrtry, मंत्री, संत्री,को विभिन्न पेजों पर गाली देने का! 4 फरवरी 2004 से पहले हम बहुत डरपोक थे,हमारी मजाल न थी के हम किसी clbrtry, नेता,मंत्री,संतरी के खिलाफ कुछ अपशब्द कह दें, पर जब से आप विराजमान हुए हैं तबसे 13 साल से लेकर 113 साल के उम्र वालें तक कोई भी अपने मन कि भड़ास इन नेताओ, मंत्रियों संतरियों और celebrtry को गाली देकर निकाल रहे हैं! सायद ही कोई नेता,मंत्री,संतरी, celebrtry चाहे वो अमेरिका, पाकिस्तान, ईरान का राष्ट्रपति हो या भारत के माननिये नेता गण सभी गालियां सुनने से वंचित न रह सकें तो अब हम कह सकते हैं, "Facebbok" न होता तो कुछ भी न होता, "Facebook" न होता तो कुछ भी न होता! Fake ID न होता,लड़कियों कि इतना Value न होता! "Facebook" न होता तो कुछ भी न होता!
एक बार फिर "फेसबुक" जी आपको तहे दिल से जन्मदिन कि ढेर सारी मुबारकबाद (जी इसलिए, क्योंकि आज कल बिस्किट को भी जी कहा जाता है जैसे पारले जी फिर तो आप 105 करोड़ लोगों के खेवैया,रात जगैया,परेशां करवैया, हो आपके तो आगे जी, पीछे जी, बीच में जी यानि 360डीग्री के हर angle से जी लगना चाहिए! Once again "Wish You A very HAPPY BIRTH DAY "DEAR FACEBOOK"
एक बार फिर "फेसबुक" जी आपको तहे दिल से जन्मदिन कि ढेर सारी मुबारकबाद (जी इसलिए, क्योंकि आज कल बिस्किट को भी जी कहा जाता है जैसे पारले जी फिर तो आप 105 करोड़ लोगों के खेवैया,रात जगैया,परेशां करवैया, हो आपके तो आगे जी, पीछे जी, बीच में जी यानि 360डीग्री के हर angle से जी लगना चाहिए! Once again "Wish You A very HAPPY BIRTH DAY "DEAR FACEBOOK"
No comments:
Post a Comment