menu bar

Did you find this useful? Don't forget to share it with others.

जगजीवन कॉलेज, गया (बिहार)


परिचय :-
गया का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व है, ज्ञान के परचार परसार
में गया का महत्व्पूर्ण स्थान रहा है!
अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थान बोधगया में मगध यूनिवर्सिटी कि
स्थपना से इसके गौरव में चार चाँद लग गया है !
नगरीय कॉलोहल से दूर फल्गु नदी से पूरब गया-नवादा-राजगी -
पटना मुख्य बाईपास रोड पर शांत स्वच्छ एवं प्राकृतिक वातावरण
में एक रमणीय स्थान पर यह कॉलेज अवस्थित है!
यह मगध यूनिवर्सिटी का एक अंगीभूत कॉलेज है जिसके
अंगीभूतिकरण कि तिथि 1.4.1977 तथा अधिगर्हण कि तिथि 3.7.1977 है! और वरयता के क्रम  में नगर का दूसरा  महाविधालय है!
जगजीवन कॉलेज में नामांकन करने के नियम:-
कॉलेज में एडमिशन साधारणतः नियमानुसार अर्थात योग्यता के
आधार पर  होगा, योग्यता का निर्धारण आवेदक के विगत परीक्षा
में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा .
आवेदनपत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्र के अभिप्रमाणित
प्रतिलिपि(photocopy) संलग्न(attach) करना अनिवार्य है,
विधयालय/कॉलेज परित्याग पत्र(school leaving certificate)
विगत परीक्षा का अंक पत्र(mark sheet)
चरित्र परमाण पत्र(character certificate)
जाती परमाण पत्र(cast certificate)( केवल  अनुसूचित  जाती /जनजाति
   एवं पीछड़ा वर्ग के लिए)
हाल ही  में लिए गए पासपोर्ट साइज़ दो परत्यां(परिचय पत्रों के लिए)
N.C.C या N.S.S में भर्ती होने के लिए आवेदन पत्र वर्ग प्रारम्भ होने के    15 दिनों के अंदर देना होगा!


पाठ्यक्रम:-
I.A/I.SC/I.COM 2 वर्षों का पाठ्यक्रम हैं, इसकी परीक्षा बिहार विधालय परीक्षा समिति(उच्च माध्यमिक) द्वारा आयोजित कि जाती है! प्रत्येक विधार्थी को प्रथम वर्ष से दित्तीय वर्ष में प्रोन्नति हेतु प्रथम वर्ष के वार्षिक/आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा!
B.A/B.COM/B.SC सामान्य पाठ्यक्रम 3 वर्षों का है इसकी परीक्षा पत्येक वर्ष मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया  द्वारा संचालित होती है और हर वर्ष में नामांकन करना पड़ता है! अस्नातक परतिष्ठा(honors) के  किसी  विषय  में नामांकन हेतु कम से कम 45% अंक उस विषय में रहना अनिवार्य है!
आरक्षण :-
राज्ये सरकार द्वारा लागू आरक्षण प्रावधानो के अनुरूप ही नामांकन किया जायेगा! आरक्षित स्थानो  पर  नामांकन चाहने वाले अभ्यर्थी आवेदन के साथ  ही अपेक्षित परमाण पत्र संलग्न करें, अन्यथा इसपर विचार  नहीं किया जायेगा! आरक्षित स्थान रिक्त रहने पर उसे सामन्य छात्रों से भरा जायेगा! छात्रों के नामांकन में  प्राप्त अंको में 5% सामान्यतः विशेष अंक प्रदान किये जायेंगे!
F  छात्रविर्ति एवं अन्य आर्थिक सहायता :-
अनुसूचित जाती/जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा छात्रविर्ति प्रदान कि जाती है, जिसके लिए विहित आवेदन पत्र में नियम समय पर आवेदन करना होता है.
मेधा सह-निर्धनता छात्रविर्ति:-
माध्यमिक परीक्षाफल के आधार पर मगध यूनिवर्सिटी बिहार सरकार से प्राप्त इस scholarship को छात्रविर्ति वितरण समिति कि अनुसंशा पर वितरित करता है, इसके लिए आवेदक कि स्वीकृत विधालय से नियमित(regular) छात्र के रूप में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए तथा छात्र के अभिभावक के वार्षिक आय इसके लिए निर्धारित आय सीमा से अधिक न  होना चाहिए
शुल्क में छूट :-
मगध यूनिवर्सिटी के नियमानुसार कॉलेज कि छात्र संख्या का 12.5% निर्धन एवं मेधावी छात्रों को शिक्षण  शुल्क में छूट दी जाती है! इसके लिए आवेदन पत्र नियत समय पर देना होता है!
राष्ट्रीय  सैन्यदल (N.C.C):-
भारत सरकार प्रतिरक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर N.C.C सुदृढ़ संगठन है, जिसकी इकाइयां प्रायः  सभी कॉलेज एवं प्रमुख स्कूल में है.
इस कॉलेज में 1960 में ही N.C.C का  प्रारम्भ  हुआ तथा  समपर्ति 27 बिहार बटालियन N.C.C कि दो  कम्पनिया यहाँ चल रही है .
राष्ट्रिय  सेवा  योजना (N.S.S):-
इस महविधालय में राष्ट्रिय सेवा योजना कि इकाई 1975 से  ही  कार्यरत  है , जो भारत सरकार के शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय से सम्बंधित है, इस कॉलेज में इसकी 2 इकाइयां कर्येरत है!
कंप्यूटर  पर्शिक्षण:-
महाविधालय में छात्र-छात्रों  हेतु कंप्यूटर साक्षरता/प्रशिक्षण कि वयवस्था इस महाविधालय के वयवसायिक  शिक्षा द्वारा कि जाती है .
वयवसायिक  शिक्षा :-
कॉलेज में वयवसायिक शिक्षा के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रम संचालित हैं .
(क) BCA
(ख) BBM
समन्वयक                     :- डॉ. सायनरायण प्रसाद सिंह
सहायक-समन्वयक         :- श्री मनोज कुमार सिंह
आदेशपाल :- श्री सुरेन्द्र कुमार चौरस्या
क्रीड़ा परिषद् :-
छात्रों में विभिन्न खेलो के प्रति अभिरुचि जगाने हेतु कॉलेज में खेल परिषद् कार्यरत है, इस इनके अतिरिक्त छात्रों के आमोद-परमोद तथा बौद्धिक एवं शैक्षणिक पर्तिभा के विकाश हेतु महाविधालय  में  अन्ये  अनेक समितियां एवं परिषद् हैं जिनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते  हैं! .

जगजीवन कॉलेज  के  विषयवार  शिक्षकों  के  नाम  जानने  हेतु  यहाँ  क्लिक  करें

जगजीवन कॉलेज, गया (बिहार)  के  विभाग  एवं  उनके  परभरी  प्रध्यापक  के  नाम

यहाँ  क्लिक  करें ).

एक  नजर  में
स्थापित- 1 अप्रैल   1977
M.U द्वारा अदिग्र्हण कि तिथि  -  3.7.1977
Location -मानपुर , गया  823003(बिहार )
संपर्क   सूत्र .-0631-2250029
परधानाचार्ये -सुनील  सुमन
फ़ोन -0631-2250029(office)
9431281059(मोबाइल )
 जगजीवन  कॉलेज  परिसर (Campus)
परीक्षा  विभाग
अनुसाशक  मंडल
छात्रा  सामान्य  कक्ष
NCC
NSS
कंप्यूटर  प्रशिक्षण
वयवसायिक  शिक्षा
प्रशंसनिक  भवन
खेल  परिषद्
स्पोर्ट  कैंपस
साइकिल  शेड
गार्डन
पुस्तकालय
प्रयोगशला

No comments: