menu bar

Did you find this useful? Don't forget to share it with others.

शकील के रोमांटिक हिंदी शायरी

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज जैसी कोई बात हो न हो!
आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल में रहेगी,
चाहे कभी  आपसे मुलाकात हो न हो!!
****************************




गम कि आहट भी न आये तेरे दर पर,
प्यार के समुन्दर का तू भी एक किनारा हो!
कभी भूल से जो टपके तेरी आँख से मोटी ,
थामे वही जो तुझे सबसे प्यारा हो!!
******************************


किसी मोड़ पे हम  आपको खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो होने नहीं देंगे!
चांदनी रातों में आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे!!   
******************************


भूलाना तुम्हे न आसान होगा,
जो भूले तुम्हे वो नादान  होगा!
आप तो बस्ते हो रूह में हमारी,
बस आप हमें न भूलना ये एहसान होगा!!
******************************




आज दूर से ही कोई सलाम कर गया,
अपनी यादों का गुलाम कर गया!
अपनी ज़िन्दगी गिरवी राखी थी जिसके पास,
आज वही  नीलाम कर गया!!
******************************


वादा करते हैं के  हम प्यार निभायेंगे,
कभी भी आपको हम नहीं सतायेंगे!
जरूरत पड़ी तो एक बार आवाज दे देना,
 किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आयेंगे!!
************************





ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना!
बस इतनी गुजारिश है आपसे कि,
हो सके तो दुआओं में हमें भी याद करना!!
*****************************




प्यार में मिले हर गम उपहार होता है,
प्यार वो होता है जिसमें इन्तेजार होता है!
सदियों तक भी इन्तेजार करते हैं वो,
जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है!!
****************************




हर यादों में उसी कि याद रहती है,
मेरी आँखों को उसी कि तलाश रहती है!
कुछ तुम भी दुआ किया करो यारों,
सुना है दोस्तों में फरिश्तों कि फ़रियाद होती है!!
*****************************


न दिन का पता हैं  न रात का,
एक जवाब दे रब मेरे बात का!
इतने दिन हो गए है उनसे मिले हुए,
कब रखा है दिन हमारी मुलाकात का!!
*****************************


इतना प्यार ना करो के बिगड़ जाये हम,
थोडा डांटा भी करो के सुधर जाये हम!
हो जाये गर हमसे कोई खता तो हो  खफा,
मगर इतना भी न होना के मर जाये हम!! 
*****************************


हर इक इंसान की एक अलग पहचान होती है,
पर हमारे  SMS  की अलग ही शान होती है!
यूँ तो हर किसी को हम SMS  करते नहीं हैं
पर जिनको करते हैं उनमे हमारी जान होती है!!
******************************



ज़माने  कि हर जन्नत तुम्हारी होगी,
ये ज़मीन ये आशमां तुम्हारी होगी!
मुझे कह भी नहीं पाओगी उससे पहले,
मेरे हिस्से कि हर खुशी तुम्हारे नाम होगी!! 
******************************


दिल चाहता है आपको एक गुलाब भेज दूँ,
फिर दिल चाहता हिया आपको पूरा बाग़ भेज दूँ!
फिर दिल में ख्याल आया के आप जा रहे हैं सोने,
तो क्यों आपके पलकों में एक प्यारा सा ख्वाब  भेज दूँ!!
******************************


बिखरी आँखों से मोती हम पिरो न सके,
तेरी याद में हम सारी रात सो न सके!
बह न जाये आंसुओं में तस्वीर 
ये सोचकर हम  सो न सके!!
****************************


हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
प्यार में फासलों की कभी दूरी नहीं होती!
जिसके दिल में आप जैसा हमसफ़र रहता है,
उनके लिए तो धडकनों की भी जरूरत नहीं होती!!
*****************************

    



अब और मंज़िल पाने कि हसरत नहीं,
किसी कि याद में मर जेन कि फितरत नहीं!
आप जैसे प्यार जब से मिला है हमें,
किसी और को पाने कि जरूरत नहीं!!
*****************************




प्यार इतना मत करना के दिल रह न सके,
दूर इतना मत रहना के हम सह न सके !
करते हैं हम भी आपसे उतना ही प्यार ,
जितना तुम भी आजतक हमसे कर न सके!!
**********************************




कुछ दोस्त पल भर में भुला दिए जाते हैं,
कुछ दोस्त पल-पल याद आते हैं!
हम आपसे यही पूछना चाहते हैं,
के दोस्तों कि इस कतार में हम  कहाँ आते हैं!!
******************************



वो  इंकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं हम प्यार के लिए!
उलटी चल चलते हैं हम इश्क वाले,
आंखें बंद भी करते हैं तो दीदार के लिए!!
******************************




ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सिख लो!
हारना तो है ही मौत के हाथों एक दिन,
फिलहाल ज़िन्दगी को जीना सिख लो!!
*****************************


हर सितारा चाँद  के करीब नहीं होता,
दिल की दौलत वाला  गरीब नहीं होता!
प्यार आप जैसा मिला है मुकद्दर से हमें,
क्योंकि हर किसी का ऐसा नसीब नहीं होता!!
********************************




खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझर में भी बहार लेके आएंगे!
जब भी पुकारेंगे आप प्यार से,
ज़िन्दगी से साँसे उधर लेकर आयेंगे!!
*****************************


जिंदगी में कुछ लम्हे बिलकुल ख़ास बन गए,
मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गए!
कुछ लम्हे धीरे-धीरे फिसलते ही चले गयें,
और जो दिल से न गए वो आप बन गयें!!
********************************


थोडा दिल से सोचा है हमने,
थोडा दिल से जाना है हमने!
मुश्किल से पहचाना है हमने,
इसलिए दोस्त आपको माना है हमने!!
*****************************

जितनी जितनी मुहब्बत है बहारों को चमन से,
उतनी मुहब्बत है हमें आपके मगन से!
गर विश्वाश न हो तो ले लो मेरा इम्तेहान,
तेरे लिए तारे भी ला सकता हूँ गगन से!!
*****************************

वो बात अलग है के याद तेरी आयी है,
बेखौफ है मगर आज तन्हाई है!
यूँ हंसकर तेरा गैरों से बात करना,
इसमें तेरा ही नहीं मेरी भी रुस्वाई है!!
*****************************

No comments: