menu bar

Did you find this useful? Don't forget to share it with others.

Showing posts with label which is best Blogger or Wordpress?. Show all posts
Showing posts with label which is best Blogger or Wordpress?. Show all posts

wordpress तथा blogger में अच्छा कौन है!

हर नए user जो FREE में अपना website बनाना चाहते हैं उनके मन में ये सवाल आना लाजमी  है के wordpress  तथा  blogger इन दोनों platform  में से सबसे उपयुक्त कौन है ! तो आईये सबसे पहले जानते हैं के ये wordpress तथा blogger है क्या!
            wordpress  तथा blogger  एक ऐसा platform है जो अपने user  को मुफ्त में webpage(वेबसाइट) बनाने की सुविधा देता है! ये दोनों ही platform  आज के दौर में सबसे popular  है! अतः जब कोई फ्री में अपना webpage/website  बनाने लगते हैं तो उनके मन ये दुविधा उत्पन्न होने लगती है के आखिर WordPress तथा blogger में से अच्छा कौन है! तो चलिए हम आपको अपने study के आधार पर इन दोनों का तुलनात्मक रचना आपके सामने बारी-बारी से share  करते हैं, सबसे पहले शुरुआत करते हैं WordPress से!


  WORDPRESS :- जहाँ webpage(वेबसाइट) बनाने पर आपको ढेर सारा feature, gadget,     widget मिलते हैं! WordPress हजारों web developers को support  करता है, साथ में आप पायेंगे ढेर    सारेplug-ins, themes  आदि जो एक professional  user  के लिए बहुत अच्छा साबित होता है!  worpress आपको अपने ही server पर webpage को host करने की आजादी देता है! आप कभी भी अपने webpage में google adsense या wordpress के द्वारा उपलब्ध करायी गयी addvertisment से पैसे कमा सकते, परन्तु wordpress की कुछ कमियां user  को खल सकती है आप केवल वर्डप्रेस के द्वारा दी गयी ढेर सारी plug -ins, gadget, wideget ,themes  आदि में से ही किसी को select  कर सकते हैं! और तो और यदि आप wordpress के सारे feature access करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्चे कर ही प्राप्त कर सकते हैं!वरना आप WordPress के सिमित feature  का ही लाभ उठा पायेंगे !और एक बात जो ध्यान देने वाली है वो ये के आप HTML में Expert होने के बावजूद अपने वेबसाइट के HTML code  में कोई फेर बदल नहीं कर सकते और न ही किसी third party का HTML code add कर सकते हैं ! परन्तु इसके ढ़ेर सारे feature professional person को attract करता है


   BLOGGER :- वर्तमान समय में सबसे अधिक use  किया जाने वाला platform है, और इसका सबसे बड़ा कारन है इसका google  से जुडा होना! blogger में आप WordPress जैसे ढेर सारे plugins, widget/gadget तो नहीं पा सकते पर आप इसकी कमी third  party द्वारा उपलब्ध gadget  से आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि blogger  third party के gadget  को आसानी से support करता है और यदि आप HTML editing  में expert हैं तो आप कभी भी अपने वेबसाइट के HTML को एडिट कर अपने अनुरूप templete  आदि में फेर बदल कर सकते हैं और यदि आप HTML को edit करना नहीं जानते हैं तो भी घबड़ाने की जरूरत नहीं आप कभी भी किसी third party का gadget/widget, plug-ins आदि को blogger के विशेष java script  feature  के द्वारा अपने वेबसाइट में जोड़ या हटा सकते हैं! ब्लॉगर आपके वेबसाइट के किसी भी process का कोई charge नहीं लेता है, और इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है के आपके द्वारा अपने वेबसाइट में किसी भी तरह का की गयी update को Google search engine,  update करता रहता है, जिससे आपके visitor को आपके द्वारा अपने वेबसाइट में किसी भी तरह की  की गयी changing तुरंत पता चल जाता है! साथ ही साथ आप blogger  में गूगल का web master tools का उपयोग फ्री में कर सकते हैं बस इसके लिए आपको Google  webmaster tools में signup करना होगा! blogger अपने user  को देता tracking  का एक बेहतरीन gadget  जिसके द्वारा visitor  के सारे access  को track  किया जा सकता है! आप इस gadget के मदद से अपने Visitor के OS(operating system ),Browser, country आदि के बारें में जान सकते हैं! blogger अपने user का totally tracking का record day, Weak, Month आदि के रूप सहेज कर रखता है, जिससे आप को अपने वेबसाइट का traffic source का पता आसानी से चल जायेगा! ब्लॉगर में ये सारी सुविधा पूर्णतः मुफ्त है जिसके लिए user को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता, हाँ अगर आप ब्लॉगर के sub-domain को हटा कर अपना domain name (जैसे:- www.example.com) में convert करना चाहते हैं तो आप बेहिचक कर सकते हैं बस उस domain को register करने के लिए आप को कुछ शुल्क चुकाने होंगे, पर इस शुल्क का आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये charge केवल sub-domain हटा कर अपना domain जोड़ने के लिए ली जाती है और अगर फिर भी आपका दिल बैठा जा रहा है तो आप अपने वेबसाइट में Google adsense जोड़कर revenue (पैसे) प्राप्त कर सकते हैं बस आपको Google adsense में signup कर इस gadget को अपने वेबसाइट में जोड़ना होगा
       अतः blogger professional और वैसे लोग जो कुछ भी invest करना नहीं चाहते दोनों के लिए बहुत उपयोगी है!