menu bar

Did you find this useful? Don't forget to share it with others.

आकाश टैबलेट(Aakash tablet)

टाटा नैनो के बाद एक बार फिर भारत ने साबित कर दिया है के भारत भले ही अनुसंधान के मामले में शिखर देशों से आगे नहीं हैं परन्तु जब भी भारत द्वारा की गयी किसी अनुसंधान का परिणाम आता है विश्व को अपने दांतों तले उंगलियाँ दबाने पर मजबूर कर देता है ! कुछ सालों पहले की बात है, जब भारत ने दुनिया की सबसे सस्ती कार बाजार में उतार कर सबको हैरानी में डाल दिया ! अब ठीक उसी तरह 2011 में फिर भारत ने विश्व के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, और इस बार चर्चा का विषय बना एक PC Tablet,
              इस Tablet  ने विश्वपटल पर भारत की एक अमीट छाप छोड़ी हैं ! इस Tablet ने लोगों को हाथ के उगलियों से ही पूरी आकाश को छू लेने का एहसास जगा दिया और शायद यही सोच कर इसका नाम आकाश है ! जी हाँ हम बात कर रहे हैं  आकाश टैबलेट की, जिसमें वो सारे Feature मौजूद है जो एक Multi-National  कंपनी द्वारा तैयार की गयी एक PC Tablet में होती है और रही बात दाम की तो वो भी बहु-राष्ट्रीय कंपनी से बहुत ही कम दामों में अर्थात मात्र 35$ से 63$ के बिच यानी 1750-3000 रुपयों के आस पास!
        तो आईये हम बात करते हैं  आकाश टैबलेट से सम्बंधित हर वो चीज से, जिससे  इस टैबलेट को अपनाने का दिल करे!

          आकाश टैबलेट के विशेष Feature:-
  •  OS(operating system)--Android 2.3
  • 180 मिनट का बैट्री बैकअप , AC  200.240 वोल्ट्स !
  • Storage क्षमता(Internal) 2GB Flash  (External) 2GB से 32GB तक!
  • 256 MB तक  RAM  सपोर्ट !
  • Cortex A8, 700 मेगाहर्ट्ज़  प्रोसेस्सर साथ में HD Video Co प्रोसेस्सर!
  • Peripherals: 2 Standard USB Ports (Ver. 2.0)!
  • स्क्रीन- 7"  और रेजोल्युसन-800x480 pixels!
           आकाश टैबलेट की विशेष खूबियाँ :-
  • वाई-फाई तथा GPRS की सुविधा!
  • साथ में 3G की भी सुविधा !
  • Pen Drive(USB) की सुविधा!
  • out going /incoming voice कॉल की सुविधा!
  • social networking जैसे फेसबुक,ट्विट्टर,ऑरकुट ईमेल आदि भी मौजूद !
          आकाश टैबलेट का मूल्य:-
  • 37$ से 63$ के बिच यानी 1750*-3000 रुपयों के आस पास! 
          नोट:-*MRP 1750 या 37$ /- (भारत सर्कार द्वारा विद्यार्थियों  के लिए रियायत के अधार पर )





          आकाश टैबलेट कैसे प्राप्त करें :-
  • आप टॉलफ्री नंबर 18001802180 पर संपर्क कर आर्डर देकर  आकाश टैबलेट अपने घर प्राप्त कर सकते हैं!
          आकाश टैबलेट online कैसे प्राप्त करें :-
  • आकाश तबलेत को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको फॉर्म fillup करना होगा जिसमें आपको आकाश Tablet प्राप्त करने से सम्बंधित जरूरी Inquiries फॉर्म में भरने होंगे.फॉर्म Fill up करके subbmitt करने के उपरान्त आपको एक Booking Conferm ID  प्राप्त होगी अतः इस बुकिंग ID को भविष्य के लिए संभल कर रखें! ऑनलाइन बुकिंग हेतु यहाँ क्लिक करें या फिर official  वेबसाइट www.ubislate.com/prebook.html पर visit करें!

    No comments: