menu bar

Did you find this useful? Don't forget to share it with others.

दर्द भरे शायरी

प्यार इतना  मत करना  के दिल रह न सके ,
दूर इतना मत रहना के हम सह न सके !
करते हैं हम भी आपसे उतना ही प्यार ,
जितना आप भी हमसे कर न सके !! 
***************************

जब गुजर जायेगी बहार तो  क्या करोगी ,
याद आएगी मेरी तो क्या करोगी!
सतायी हो ऐसे जैसे अजनबी हूँ मै ,
जब रूठेगा तुमसे प्यार तो तुम क्या करोगी!!
***************************

ऐसी नहीं के आप याद आते नहीं,
खता बस इतनी है के हम बताते नहीं!
प्यार आपका अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप इसलिए हम जताते नहीं!!
***************************


माना के भूल जाना  आपकी फितरत सही,
मगर हमें भूल पाना आपकी किस्मत में नहीं!
चाहो तो आजमाकर देख लो एक बार,
 खुद को भूल जाओगी पर मुझे नहीं!!
***************************


प्यार में मिला हर गम उपहार होता है,

प्यार वो होता है जिसमें इन्तेजार होता है!
सदियो तक इन्तेजार करते हैं वो,
जिन्हे अपने प्यार पर ऐतबार होता है!!
***************************
वो इंकार करते है इकरार के लिए,  
नफरत भी करते हैं तो प्यार के लिए!
उलटी चाल चलते हैं  हम इश्क़ वाले,
आँखें बंद करते हैं तो आपके दीदार के लिए!!
***************************


दूर है वो हमसे ये तो हमारी सजा है,

अंदाज-ए -मोहब्बत भी उनकी एक अदा है!
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर उनकी,
फिर कैसे कहे के वो हमसे जुड़ा है!!
***************************


हर सितारा चाँद के करीब नहीं होता,

दिल कि दौलत वाला गरीब नहीं होता!
प्यार  आप जैसा मिला है मुकद्दर से मुझे,
क्योंकि हर किसी का ऐसा नसीब नहीं होता!!
***************************


हर आरजू हमेसा अधूरी नहीं होती,

प्यार में फासलों कि कभी दूरी नहीं होती!
जिसके दिल में आप जैसा हमसफ़र रहता है,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!!
***************************


आज किसी कि दुआ कि कमी है,

तभी तो हमारे आँखों में नमी है!
कोई तो है जो भूल गया है हमें,
पर हमारे दिल में उनकी जगह आज भी वही है!!
***************************

इस दो पल कि जिंदगी में तन्हाई क्यों है,

लोगों को हमसे रुस्वाई क्यों है!
इस दुनिया में हंसाने वालों कि कमी नहीं है,
फिर हमारे साथ  हमारी परछाई क्यों है!!
*************************** 


अहसास नहीं एहसास है मुहब्बत,

जिंदगी के इम्तेहान में एक मुकाम है मुहब्बत!
सिर्फ जान देना बड़ी बात नहीं है प्यार में,
उम्र भर साथ निभाने का नाम है मुहब्बत!!
***************************


आपके बिन जिंदगी उल्फत सी लगती है,

एक पल कि जुदाई मुद्दत सी लगती है!
आपके बिन जिया जाता नहीं है हमें,
क्योंकि हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है!!
***************************



सपनो को हकीकत के करीब आने के बाद,
मुहब्बत को दिल से लगाने के बाद!
मुझे अपना नहीं दुःख उसका है कि ,
कौन चाहेगा इतना उसे मेरे जाने के बाद!!
***************************


सपनो कि दुनिया में हम खोते चले  गए,
होश में थे फिर भी मदहोश होते चले गए!
जाने क्या बात थी उस अजनबी में,
न चाहते हुए भी हम  उसके होते चले गए!!
***************************


समय मिलता है तब हमें याद करते हो,
मूड हो तब जाकर बात करते हो!
एक जमाना था  पल पल याद करते थे,
 अब तो राजस्थान क बारिश कि तरह याद करते हो!!
***************************


हर महफ़िल भी रोयेगी हर दिल भी रोयेगा,
डूबी जो मेरी कस्ती तो साहिल भी रोयेगा!
इतना प्यार बिखेर देंगे  में हम,
के क़त्ल करके हमारा कातिल भी रोयेगा!!
***************************


याद करके आपको जीता है कोई,
साँसों में आपको महसूस करता है कोई!
मौत आनी  है एक दिन और आएगी भी,
आपसे दूर पल-पल मरता है कोई!!
***************************


साथ मिलकर कर के घर को सजाया होता,
 सबसे सुन्दर यही आँगन नजर आया होता!
  हैम मोहब्बत के समंदर लूटा देते,
तुमने एक बार हमें अपना होता!!
***************************

No comments: